लाल फाटक के पास इलेक्शन स्पेशल ट्रेन का इंजन फेल हो गया। यह ट्रेन सुरक्षा बलों को लेकर पंजाब जा रही थी। इंजन फेल होने पर ड्राइवर काफी देर तक उसे ठीक करने की कोशिश करते रहे। इस दौरान इलेक्शन स्पेशल के पीछे आ रहीं ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया।
शनिवार को लगभग 9:40 पर लखनऊ की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को लेकर आ रही 0287 चुनाव स्पेशल ट्रेन का इंजन बरेली जंक्शन और लाल फाटक के बीच में फेल हो गया। इस ट्रेन को जंक्शन से रन थ्रू का सिग्नल दिया गया था। काफी देर तक ट्रेन के चालक और सह चालक इंजन की खराबी दूर करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और दूसरा इंजन मांगा गया।
करीब 11:20 बजे दूसरे इंजन से ट्रेन को जंक्शन पर लाया गया जहां सुरक्षा बलों के जवानों ने खाना खाया। दोपहर 12:45 बजे ट्रेन को पंजाब के लिए रवाना किया गया। इंजन फेल होने के कारण कई ट्रेनों को पितांबरपुर, बिलपुर और कटरा स्टेशन पर रोका गया। कुछ ट्रेनों को अप लाइन की जगह डाउन लाइन से गुजारा गया।