बसपा ने नए उम्मीदवारों की लिस्ट का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने 8 सीटों पर प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी की है। इसमें चौथे चरण की बची हुई सीटों के अलावा बदले गए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है। बसपा ने पीलीभीत की तीनों सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें पीलीभीत के तीन प्रत्‍याशी, सीतापुरी और उन्‍नाव के दो-दो और हरदोई का एक प्रत्याशी शामिल है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने पीलीभीत शहर सीट से मुस्ताक अहमद, पीलीभीत की बरखेड़ा सीट से मोहन स्वरूप वर्मा और पीलीभीत की पूरनपुर सीट से अशोक कुमार राजा को प्रत्याशी बनाया है। इसके अतिरिक्त सीतापुर की सेवता सीट से आशीष प्रताप सिंह और सिधौली सीट से पुष्पेंद्र कुमार पर दांव खेला है। इधर हरदोई सीट पर शोभित पाठक हाथी पर सवार होकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

BJP trying to take credit for works started by BSP govt in UP, says  Mayawati - The Financial Express

उन्नाव के बदले दो प्रत्याशी

बसपा ने इस लिस्ट में दो प्रत्याशियों के नाम बदल दिए हैं। जहां उन्नाव की मोहान सीट से सेवक लाल रावत को मैदान में उतारा है। इससे पहले यहाँ से विनय चौधरी को टिकट दिया गया था। उन्नाव की भगवंतनगर सीट से अब बृज किशोर वर्मा बसपा से चुनाव मैदान में उतरे है। इससे पहले पार्टी ने प्रेम सिंह चंदेल को टिकट दिया था। अभी तक बसपा ने कुल 403 सीटों में से सिर्फ 232 सीटों पर हीं अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। इनमें से 61 सीटों पर मुस्लिम प्रत्‍याशी को अवसर दिया गया है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment