बहराइच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लोग अपना घर छोड़ कर भाग गए हैं..

बहराइच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लोग अपना घर छोड़ कर भाग गए हैं…इन्हें किसी भूत या दबंग खतरा नहीं है और ना ही किसी जानवर का डर है…बल्कि ये लोग वैक्सीन के डर से घर छोड़ कर भाग निकले हैं…वैक्सीन को लेकर समाज में ऐसी अफवाहें फैली है जिसके डर से लोग पूरा गांव खाली कर चुके हैं…और इस वक्त खेत और बाग में रह रहे हैं…
दरअसल ये मामला बहराइच जिले के ब्लाक चितौरा के रायपुर और टेपरहा गांव का है…जहां किसी ने अफवाह फैला दी गांव में एक टीम कोरोना वैक्सीन लगाने आई है…और अब इन ग्रामीणों को वैक्सीन दी जाएगी…ये खबर जैसे ही आम हुई गांव वालों के कान खड़े हो गए…गांव के सब लोग काना फूसी करने लगे और कुछ देर में ही सभी लोग भाग खड़े हुए…असल में किसी ने अफवाह फैला रखी है कि वैक्सीन लगने के बाद इंसान नापुंसक हो रहा है…इस अफवाह पर गांव वालों को इतना भरोसा हो गया सभी ने तय कर लिया कि किसी भी हाल में वैक्सीन नहीं लगवानी बस क्या था देखते ही देखते गांव वाले घरों से भागना शुरु हो गए और कुछ देर ही कई गांव खाली हो गए…ग्रामीण अपने घरों से भागकर खेत और बागों में छिपे हुए हैं…तो वहीं गांवो मे सन्नाटा पसरा हुआ है…इस बात की जानकारी जैसे ही ग्राम प्रधान को मिली तो वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और सभी को समझाने की कोशिश करने लगे लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी.

Exit mobile version