ब्रिटेन के बाद अब सिंगापुर ने भारत को कोविड-19 प्रतिबंधित लिस्ट से हटाया,

 

third wave in uk 1624110813

सिंगापुर: कोरोना संक्रमण का ग्राफ जैसे जैसे कम होता जा रहा है वैसे वैसे तमाम देश अपने यात्रा नियमों में बदलाव कर रहे हैं. हालांकि अभी भी कई देश ऐसे हैं जहां कोरोना का संक्रमण ज्यादा है. इस बीच सिंगापुर ने भी अपने यात्रा प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान कर दिया है. सिंगापुर की तरफ से शनिवार को घोषणा की गई कि वह दक्षिणी एशियाई देशों के लिए यात्रा प्रतिबंध को हटाने जा रहा है. इस ऐलान के बाद भारत, नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत कई देशों के यात्री अब सिंगापुर की यात्रा कर सकेंगे.

Travel 16349910043x2 1

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि जो लोग पिछले 14 दिन से भारत, पाकिस्तान,नेपाल और बांग्लादेश और श्रीलंका में रह रहे हैं वे अब 26 अक्टूबर से सिंगापुर के लिए यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही अब दूसरे देश जाने के लिए सिंगापुर में फ्लाइट बदल सकते हैं. बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते सिंगापुर की तरफ से इन देशों के यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment