भाजपा की डबल इंजन सरकार पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बोला हमला,कहा-फेंक रही है धुंआ-प्रदेश प्रदूषित

harish rawat jhadu

पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरुवार को यहां चुनावी सभा की। रावत ने कहा कि विकास के दावे कर भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता में आई। लेकिन भाजपा शासन में प्रदेश के साथ ही सीमांत जिले का विकास पूरी तरह थम गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल धुंआ फेंक रही है, जिससे पूरा प्रदेश प्रदूषित हो गया है।

रावत ने दावा किया कि निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता आसन्न विधानसभा चुनाव में इस खराब इंजन को बंद करेगी। गुरुवार को पूर्व सीएम रावत दशाईथल हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां से गंगोलीहाट मुख्य चौराहे तक रोड शो किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी रही। उन्होंने लोगों का अभिवादन किया।

968526 untitled 2021 11 15t150414.350

रोड शो की समाप्ति के बाद उन्होंने व्यालपाटा मैदान में चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में करने की जोर आजमाइश की। कहा कि भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी की सरकार है। सरकार ने 32 हजार लोगों को नौकरी देने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक 32 लोगों को भी नौकरी नहीं मिल सकी है।

कांग्रेस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देगी
पूर्व सीएम रावत ने लोगों को लुभाने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा भाजपा शासन में देश व प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने इतिहास रचा है। सिलेंडर के दाम एक हजार के पार पहुंचाकर भाजपा सरकार अच्छे दिनों की बात कर रही है। कहा भाजपा ने केवल बाबा रामदेव और अंबानी-अडाणी को फायदा पहुंचाने का काम किया है।

कहा कांग्रेस की सरकार बनते ही रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने हर परिवार की एक महिला को दो पेंशन लागू करने, विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पेंशनों में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी सहित कई घोषणाएं कर लोगों को लुभाया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment