भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल, अगले 15 दिन में पीएम के यूपी में 3 दौरे

BJP national executive meet Live: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज,  5 राज्यों में चुनाव पर होगा मंथन - bjp national executive meet Live  strategy for 5 state polls discuss pm

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आगाज़ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंक दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा और रोडमैप बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी राज्यों में दौरे तेज़ करने जा रहे हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो आगामी 15 दिन में प्रधानमंत्री 3 दौरे करने जा रहे हैं, जहां वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह के भी 2 दौरे प्रस्तावित हैं.

भाजपा बैठक

चुनाव के लिहाज से ये बड़े महत्वपूर्ण दौरे होने जा रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 19 नवंबर को झांसी जाएंगे. झांसी के किले में आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम झांसी दौरे पर बुंदेलखंड को कई सौगात भी देंगे. पीएम मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का औपचारिक रुप से लोकार्पण करेंगे. इसके बाद एक्सप्रेस्वे की हवाई पट्टी पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस्वे से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी.

इसके साथ-साथ 20 से 22 नवंबर तक लखनऊ में डीजीपी कांफ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन होगा. 20 नवंबर को पीएम मोदी डीजीपी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. डीजीपी कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के डीजीपी और पुलिस मुखिया के अलावा सभी अर्धसैनिक बल के मुखिया भाग लेंगे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के भी उत्तर प्रदेश के 2 दौरे प्रस्तावित हैं. 14 नवंबर को अमित शाह वाराणसी जाएंगे. वहां गृह मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा 22 नवंबर को लखनऊ में डीजीपी कॉन्फ्रेंस में भी अमित शाह शामिल होंगे.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment