मेरठ संवाददाता शाहिद मंसूरी
सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना की अगुवाई में युवाओं ने जताया आक्रोश, कहा– “क्रिकेट नहीं, पाकिस्तान से युद्ध होना चाहिए”
मेरठ। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर मेरठ में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के मुख्य द्वार पर छात्र नेता विनीत चपराना की अगुवाई में छात्रों और युवाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।
छात्र नेता का बयान
प्रदर्शन के दौरान विनीत चपराना ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला भारत की आत्मा पर हमला था, जिसमें शामिल सभी लोग पाकिस्तान से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना, देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने आगे कहा—
“जो लोग धर्म के नाम पर हत्याएं करते हैं, उनके साथ क्रिकेट नहीं, बल्कि युद्ध होना चाहिए।”
“मैच भारतीय सेना का अपमान”
चपराना ने इस मैच को भारतीय सेना और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मैच का पूरी तरह बहिष्कार करें और इसे किसी भी मॉल, रेस्टोरेंट, क्लब या सार्वजनिक स्थान पर न देखें।
बढ़ते विरोध के बीच सवाल
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर हर बार बहस तेज हो जाती है। एक ओर जहां लोग इसे खेल भावना से जोड़कर देखते हैं, वहीं दूसरी ओर विरोध करने वाले इसे शहीदों और देश की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों से जोड़ते हैं। मेरठ में हुआ यह प्रदर्शन इसी विरोध का हिस्सा है, जिसने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है।