थाना हरैया सतघरवा में दी तहरीर नहीं हुआ सुनवाई थाना से भगाई गई पीड़िता,न्याय के लिए एसपी के चौखट पर पहुंची पीड़िता दी तहरीर,एसपी हेमंत कुटियाल सीओ राधा रमण सिंह के दखल के बाद,पीड़िता के साथ कर दिया खेल थाना हरैया SO, पुलिस,पीड़िता का नहीं कराया गया मेडिकल बयान में बता रही दो लोग किए हैं रैप,थाना हरैया सतघरवा 376 गैंगरेप का मुक़दमा लिखने के जगह लिख दिया 354 का मुक़दमा
मामला बलरामपुर के थाना हरैया सतघरवा ग्राम बेलवा दम्मार मजरा सहिजना का है जहां एक महिला 12:00 बजे दिन को शौच के लिए बाहर जाती है तभी दो दरिंदे बाबादीन,मुन्नान घात लगा कर के बैठे हुए थे जैसे महिला सोच के लिए पहुंची थी वैसे दरिंदों ने महिला के ऊपर टूट पड़े मुंह में कपड़ा डालकर और महिला को सहगवन से लगे हुए झाड़ियों में ले जाकर के बारी बारी से गैंगरेप किए किसी भी तरह से पीड़िता दोनों दरिंदों से अपने आप को छुड़ाया हल्ला की दोनों दरिंदों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी किसी से बताना नहीं महिला की हल्ला सुनकर सड़क से जा रहे लोग आए तो आप बीती महिला सुनाई महिला थाना हरैया सतघरवा जाकर दोनों दरिंदों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन थाना हरैया सतघरवा की पुलिस डाट कर भगा दिया
पीड़ित महिला थक हार कर तहरीर लिखकर बलरामपुर एसपी हेमंत कुटियाल के चौखट पर न्याय की गुहार लगाई और पीड़िता का मामला मीडिया के संज्ञान में आया तत्काल आनन फानन में एसपी हेमंत कुटियाल,सीओ राधा रमण सिंह के आदेश पर मुकदमा लिख लिया गया लेकिन थाना हरैया SO खेल कर दिया 376 गैंगरेप के जगह 354 मुकदमा पंजीकृत कर लिया और पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा नहीं लिखा गया पीड़िता के पति के तहरीर पर 354 मुकदमा पंजीकृत कर दिया थाना हरैया वाह पुलिस गरीबों के साथ कैसे आंख मिचौली का खेल खेला जाता है कोई थाना हरैया सतघरवा के SO पुलिस से सीखें कोई अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है इस मामले पर