मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी, वाराणसी-लखनऊ रूट पर आवागमन ठप

Jaunpur: मालगाड़ी की 21 बोगियां पलटी

पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना की सूचना उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. स्थानीय रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. उदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी (Freight Train) की 21 बोगियां पलट गईं, जिसके चलते जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग (Jaunpur-Varanasi Rail Route) जाम हो गया. रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा किया गया है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ गया. जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से कोयला लाने के लिए सुल्तानपुर से सुबह 06:58 बजे मालगाड़ी रवाना हुई. मालगाड़ी में 59 बोगी लगी थीं. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची थी. इस बीच अचानक कुछ बोगी ट्रैक से उतर गईं.

पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी डिब्बे का पहिया जाम होने के कारण यह घटना हुई है. मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे आउटर पर जैसे ही रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया. घटना के कारण वाराणसी-लखनऊ बाया जफराबाद रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना की सूचना उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. स्थानीय रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है.

Exit mobile version