16 सितंबर को जैदपुर के हरख व सदर विधानसभा के जीआइसी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री करेंगे जनसभा व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
आगामी 16 सितंबर यानी गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों जाएंगे,उनके कार्यक्रम के आने के बाद प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसके क्रम में सदर विधानसभा के जीआईसी के खेल मैदान में तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है वहीं उसी दिन जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख कस्बे में स्थित युग निर्माण इंटर कॉलेज में भी योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है उसके लिये यहाँ भी प्रशासन हर एक व्यवस्था को पूर्ण करने में जुटा हुआ है।इसी का जायजा लेने के लिये आज हमारी टीम हरख में स्थित युग निर्माण इंटर कॉलेज में पंहुची और वहां का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में इस विधान सभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र सिंह रावत जीतकर विधायक बने थे उसके बाद उपेंद्र सिंह रावत को लोकसभा प्रत्याशी बनकर जीत दर्ज की थी जबकि उसके लिये उपेंद्र सिंह रावत को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देना पड़ा था और हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे अमरीश रावत की सपा उम्मीदवार गौरव रावत के सामने हार हुई थी और तभी से यह इलाका पिछड़े क्षेत्रों में चला गया अभी कुछ दिनों पूर्व एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सदर विधानसभा के चंदना कटरा मोहल्ले में एक चुनावी जनसभा करके हुंकार भरी थी जबकि उसके बाद ओवैसी के विरुद्ध कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने व राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में एफआईआर तक झेलना पड़ गया था जिसमे आयोजक व ओवैसी के विरुद्ध तमाम धाराओं में केस दर्ज हो गया था।
दरसल इस समय सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे में व्यस्त हैं और दौरे के ही क्रम गुरुवार को मुख्यमंत्री सवा सौ करोड़ की 4 सौ परियोजनाओ का शिलान्यास व लोकार्पण करने जिले में 16 सितंबर को आ रहे हैं उनके आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है।सड़के बनाने का काम भी जारी है क्योंकि मुख्यमंत्री उस दिन सड़क मार्ग से भी निकलने की पूरी संभावना है।
रिपोर्ट:-अंकित मिश्रा/बाराबंकी