मृतकों की संख्या में हुई वृद्धि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,968 आए नए मामले

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण दर और कोरोना से होने वाले मौतों के आंकड़े गिरने से काफी राहत था लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आज के आंकड़ के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,968 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान मरने वालों की संख्या 673 है, जो कि कल की तूलना में दोगूना से ज्यादा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 2.24 लाख सक्रिय मामले बचे हैं। जबकि वहीं महामारी के शुरूआत से अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4.17 करोड़ हो गई है। इस समय नियमित संक्रमित दर 1.68 फीसदी हो गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इस समय विधान सभा का चुनाव चल रहा है और इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दरें भी कम होती जा रही हैं। एसे में प्रदेश सरकार कोरोना से संबंधित पाबंदियों को कम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 71 लोग और कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,07,788 हो गई है। जबकि एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 11,862 पर पहुंच गई है।

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,051 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 34,43,980 हो गई है। इसके साथ ही सात रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 37,977 तक पहुंच गई। वहीं कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 1,137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,35,585 हो गई। इसके अलावा 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 39,777 तक पहुंच गई। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन लगवाने कि संख्या 175 करोड़ पार कर चुका है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment