मेरठ जिला अस्पताल में डॉक्टर से लेकर कम्पाउंडरो तक की गुंडागर्दी,इमरजेंसी में पुलिस के सामने मरीज के तीमारदारों से मारपीट का आरोप

30 04 2021 ruckus in medical college meerut 21605001

मेरठ के प्यारेलाल जिला अस्पताल में देर रात्रि डॉक्टर और कंपाउंडर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहाँ डॉक्टरों ने इमरजेंसी में मरीज़ को लेकर आए तीमारदारों को पुलिस की मौजूदगी में बंधक बनाकर की मारपीट।

आपको बता दें देर रात्रि कचहरी रोड स्थित सुनील कॉन्प्लेक्स के पास एक युवक का एक्सीडेंट हो गया जिस पर वहां पर मौजूद कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र कई विद्वान ने अपने साथियों के साथ मिलकर घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जैसे ही छात्र गाय को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे तो वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने घायल का काफी देर तक कोई ट्रीटमेंट नहीं किया

JalaunPolice

जिस पर घायल युवक स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा जब घायल युवक को इमरजेंसी के डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट नहीं दिया तो छात्रों ने डॉक्टरों का विरोध किया जहां इतना विरोध करने पर इमरजेंसी के डॉक्टर ने छात्रों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और उनसे हाथापाई पर उतारू हो गए इतना ही नहीं बल्कि यह सब प्रकरण वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों की निगरानी में हुआ जहां घायल को ट्रीटमेंट डॉक्टर क्या देते बल्कि घायल युवक को लेकर आए तीमारदारों को बंधक बनाकर डॉक्टर समेत कंपाउंडर के स्टाफ ने तीमारदारों को लाठी डंडे निकालकर पीटने की तैयारी शुरू कर दी जहां घायलों को इंसानियत के नाते ट्रीटमेंट को लेकर आए छात्र पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों से अपील करते रहे लेकिन डॉक्टर कहां यह सब सुनने वाले से यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी डॉक्टर और कंपाउंडर की गुंडागर्दी यह तस्वीरें पहले भी कई बार चर्चा का विषय बन चुकी है और पुलिस प्रशासन खड़ा रहकर मूकदर्शक बना रहता है इस पूरे मामले को लेकर क्या कहना है पीड़ित छात्र कवि वैद्वान का जरा सुने

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment