मौजूद हरसिद्घि देवी के मंदिर ये अनोखी होली खेली जाती है..

झांसी के मउरानीपुर कस्बे से लगभग 12 किलोमीटर दूर वीरा गांव हैं जहां मौजूद हरसिद्घि देवी के मंदिर ये अनोखी होली खेली जाती है…ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में सभी की मुराद पूरी होती है…अब चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों ना हो…लिहाजा जिन लोगों की मुरादे पूरी हो जाती है वो लोग क्विंटलो गुलाल लेकर मंदिर में पहुंचते हैं और फिर होली खेलते हैं…दरअसल ये मंदिर उज्जैन से आए परिवार ने कई साल पहले बनवाया था…और तभी से होली यहां बदस्तूर जारी है…सबसे बड़ी बात ये है कि इस मंदिर में होली खेलने के दौरान मुस्लमान भी देवी के जयकारे लगाते हैं…इस होली की शुरुआत फाग गाने से होती है…इस गायन की शुरुआत भी एक मुस्लिम शख्स ही करता है…और उसके बाद लोग गुलाल खेलना शुरु कर देते हैं…इस होली की सबसे खास बात ये है कि इस दिन लोग पुराने कपड़े पहन कर रंग नहीं खेलते बल्कि नए कपड़े पहनकर खेलते हैं…देश में अगर एकता की मिसाल देखना है तो आपको झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में मौजूद वीरा गांव जाना चाहये…हमारे संवाददाता राजीव दीक्षित होली के मौके पर खुद वीरा गांव पहुंचे और इस अनूठी होली में हिस्सा लिया…वीरा गांव की होली इस कलियुग के जमाने में आपसी भाईचारे और सौहार्द का जीता जागता सुबूत है…ये गांव उन लोगों के लिए आइना है जो मजहब और जाति के नाम समाज को बांटने की कोशिश करते हैं…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment