कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश द्वारा बताया गया कि बुधवार को कुल 47 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। उन्होंने बताया की विधानसभा 168 मलिहाबाद (अ0जा0) में 3, विधानसभा 169 बक्शी का तालाब में 3, विधानसभा 170 सरोजनींगर में 9, विधानसभा 171 लखनऊ पश्चिम में 6, विधानसभा 172 लखनऊ उत्तर में 3, विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व में 6, विधानसभा 174 लखनऊ मध्य में 6, विधान सभा 175 कैण्टोनमेंट में 3, विधान सभा 176 मोहनलालगंज (अ0जा0) में 4 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक समस्त 9 विधानसभाओ मे दाखिल किये गये नामांकनो का विवरण निम्नवत है
विधानसभा 168 मलिहाबाद से आज़ाद आदमी के प्रत्याशी श्री रूपेंद्र कुमार उर्फ डॉ आर0के0 एवं जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 169 बी0के0टी0 से सर्वराज्य पार्टी के प्रत्याशी श्री सतीश कुमार गौतम, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री गोमती यादव, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री पंकज कुमार, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री सलाहुद्दीन, आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी श्री सुनील कुमार, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के प्रत्यशी श्री जयकरन विश्कर्मा एवं लोकबंधु पार्टी के प्रत्याशी अरविंद कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 170 सरोजनीनगर से सामान अधिकार पार्टी के प्रत्याशी श्री सुशील शुक्ला, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रतियाशी श्री द्वारिका प्रसाद, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी श्री रामबरन सिंह, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रत्याशी डॉ सन्तोष वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शैलेन्द्र त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री रोहित श्रीवास्तव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्री सत्य नारायण एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्यशी श्री अभिषेक मिश्र द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 171 लखनऊ पश्चिम से लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्री आकाश गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी श्री विनय शुक्ला, निर्दलीय प्रत्याशी श्री मो0 हनीफ खान, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री कायम रज़ा, जन समाज एकता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती शीबा ज़ैदी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अरमान खान एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 172 लखनऊ उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद शुक्ला, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संजय सिंह राणा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती रानी सिद्दीकी एवं नैतिक पार्टी के प्रत्याशी श्री राम आसरे मिश्रा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 173 लखनऊ पूर्व से समेज सेवक पार्टी के प्रत्याशी श्री शिवा गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी श्री अनुरोध श्रीवास्तव, जन अभियान पार्टी प्रत्याशी श्रीमती स्नेहलता सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री अनुराग सिंह भदौरिया, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्री दिलीप कुमार रस्तोगी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आशुतोष टण्डन द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 174 लखनऊ मध्य से इंडियन नेशनल लीग प्रत्याशी श्री मो0 फहीम, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी श्री आशीष चंद्रा, भारतीय जन मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी श्री विक्रांत मोहन श्रीवास्तव, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री नदीम अशरफ एवं समाजसेवक पार्टी के प्रत्याशी श्री राम कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 175 लखनऊ कैंट से समाज सेवक पार्टी के प्रत्याशी श्री रजनीकांत दुबे, निर्दलीय प्रत्याशी श्री निगमेंद्र मिश्रा, सर्व राज्य पार्टी के प्रत्याशी श्री अमित डेनियल मसीह एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बृजेश पाठक द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
विधानसभा 176 मोहनलालगंज (अ0जा0) से समाज सेवक पार्टी के प्रत्याशी श्री जितेंद्र कुमार रावत, सुरक्षा समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री संजय कुमार एवं पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी श्री संग्राम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
आपको बता दें कि 27 जनवरी 2022 को 2 नामांकन, 28 जनवरी 2022 को 4 नामांकन और दिनांक 29 जनवरी 2022 को 4, दिनांक 31 जनवरी 2022 को 13, दिनांक 1 फरवरी 2022 को 31 और आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को 47 नामांकन दाखिल किए गए।