यूपी पंचायत चुनाव : ऐसा क्या हुआ जो लखनऊ में धरने पर बैठ गए प्रधान प्रत्याशी और ग्रामीण

यूपी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर कुसमौरा हलुवापुर पंचायत के ग्रामीण और प्रधान प्रत्याशी ने स्टेशन रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पर धरना दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ लोग चुनाव का माखौल बना रहे हैं। कई लोग नगर निगम और ग्राम पंचायत दोनों जगह वोटर बन के बैठे हैं। दोनों वोटर लिस्ट में नाम भी शामिल हैं। उनकी आपत्ति पर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

धरने पर बैठे जितेन्द्र कुमार का आरोप है नगर निगम में स्थाई तौर पर रहने वाले कई लोगों के नाम उनके गांव की मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। जबकि यह लोग दो से तीन दशक पहले गांव छोड़कर शहर में रहने लगे हैं। 22 जनवरी 2020 को उनकी आपत्ति पर इन लोगों का नाम ग्राम पंचायत की विधानसभा मतदाता सूची से हटा दिए गए थे। कमाल यह है 2021 की पंचायत मतदाता सूची से यही नाम नहीं हटाए गए।

इनका आरोप है कि यह लोग 2010 से लेकर 2017 तक नगर निगम में और 2010 व 2015 तक ग्राम पंचायत कुशमौरा हलुवापुर में मतदान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों की जांच कर उन्हें मतदाता सूची से हटाए जाने की मांग की है।

Web Craftsmen

Leave a Comment