यूपी में इस विभाग के 400 से ज्यादा लोगों को 25 करोड़ देगी योगी सरकार, जानिए कब मिलेगा चेक

20210222279L 1614108421296 1614108433324 1614941509348

होमगार्ड विभाग अब दिव्यांग और दिवंगत होमगार्डों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये देगा। विभाग ने प्रदेश भर से 400 पात्र होमगार्ड चिह्नित किए हैं। इनमें 40 दिव्यांग हैं। बाकी दिवंगत हैं। शासन ने विभाग को 25 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दे दी है। विभाग के उच्च अधिकारियों ने छह दिसम्बर को होमगार्ड विभाग के 59वें स्थापना दिवस पर पात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह चेक देने की अनुमति मांगी है।

CM Yogi in action regarding Zika Virus

होमगार्ड मुख्यायल के अफसरों के मुताबिक बीते साल विभाग के 58वें स्थापना दिवस मुख्यमंत्री ने दिवंगत और एक पूरा अंग दिव्यांग होने वाले जवानों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया था। इससे पहले दिवंगत जवानों को बीमा के जरिए आर्थिक मदद दिए जाने की व्यवस्था थी। बीमा कम्पनी इतनी छानबीन और पड़ताल करती थी कि कुछ ही जवानों को एक से ड़ेढ लाख रुपए बमुश्किल मिल पाता था। दिव्यांगों को कुछ नहीं मिलता था।

 

बीमारी से मौत पर भी लाभ मिलेगा
डीआईजी रणजीत सिंह के मुताबिक इसका लाभ घर व ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए विभाग के हर जवान को मिलेगा। उसकी मौत चाहे बीमारी से हुई है या हादसे से। पूर्ण दिव्यांग होने पर जवान को भी इसका लाभ मिलेगा। बशर्ते होमगार्ड विभाग से बाहर न किया गया हो। साथ ही उसकी आयु 60 साल के भीतर होनी चाहिए।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment