लाखों का राशन बेचकर गरीबों के कार्ड से राशन लेने वाले इटावा के 372 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। अब इन्हें सस्ती दरों पर राशन नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन लोगों ने तीन लाख से अधिक का गेहूं सरकारी खरीद केंद्रों पर बेंचा था और सस्ती दर पर राशन भी ले रहे थे।
कानपुर में अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन न देने पर दुकान निरस्त
कानपुर में अंगूठा लगवाने के बावजूद लाभार्थियों को राशन न देने और शिकायतकर्ताओं के फर्जी शपथ देने में नर्वल तहसील के लाखनखेड़ा के कोटेदार की दुकान निरस्त की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सतानंद पाल की राशन की दुकान थी। शिकायत पर जांच कराई गई तो कई ग्रामीणों ने अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन व चीनी न देने की शिकायत बताई। कुछ दिन बाद कोटेदार ने उन शिकायतकर्ताओं में से कुछ के शपथ-पत्र अपने पक्ष में दिए। जब उसकी क्रास चेकिंग कराई गई तो लोगों ने शपथ-पत्र न देने की बात बताई। कोटेदार की ओर से फर्जी शपथ-पत्र दिया गया। ऐसे में उसकी दुकान को निरस्त कर दिया गया है।