यूपी में बच्चों पर इस नई मुसिबत का हमला, डॉक्टरों ने दी ऐसे एहतियात बरतने की सलाह

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो अगले कुछ दिनों तक उनकी सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क हो जाएं। क्योंकि, पांच साल तक के बच्चों पर एलर्जी ने हमला बोल दिया है। बड़ी संख्या में बच्चे अचानक सर्दी-जुकाम, हल्के बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ तथा सांस फूलने की समस्या से पीड़ित हो गए हैं। अस्थमा एलर्जी की चपेट में आने वाले बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

मुरादाबाद में बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शलभ अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी सीजन के बीच मौसम में बदलाव इस समस्या का प्रमुख कारण बना है। पांच साल तक के छोटे बच्चों की सेहत के नजरिये से देखें तो मौसम काफी तेजी से बदला है।

अभिभावकों को उन्हें लेकर बहुत ज्यादा सतर्क हो जाने की जरूरत है। बच्चों को ठंडी हवा, ठंडी चीजें खाने से बचाएं। अस्थमा अलर्जी के प्रति संवेदनशील बच्चों की हालत ठंडे पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि ठंडी चीजों के सेवन से ज्यादा बिगड़ सकती है।

Exit mobile version