यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी भी तैयार, इस महीने करेंगे 4 ताबड़तोड़ दौरे

भाजपा बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. न्यूज18 को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने 4 बार चुनावी राज्य का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे और जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रविवार को ही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया था.

Yogi Adityanath 14

खबर है कि योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव के अनुसार, पीएम मोदी इस महीने सुल्तानपुर, झांसी, लखनऊ और ग्रेटर नोए़डा पहुंचेंगे. पीएम मोदी 16 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे सुल्तानपुर जिला पहुंचेंगे. यहां वे सड़क पर तैयार 3 किमी लंबी हवाई पट्टी पर राज्य के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी यहां एक बड़ी जनसभा में भी भाग लेंगे. राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि पीएम 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में एक और बड़े प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे.

cong bjp PTI660

इसके अलावा 19 नवंबर को पीएम मोदी झांसी भी पहुंच सकते हैं. यह दौरा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा भी होगा. इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने झांसी का किला भी जा सकते हैं. यह आयोजन किले के पास हो सकता है. पीएम मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए कई विकास परियोजनाएं और योजनाओं की भी शुरुआत हो सकती है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment