योगी आदित्यनाथ से बेहतर हैं प्रियंका गांधी, हमारा घोषणापत्र ही चुनावी अभियान- सलमान खुर्शीद

priyankagandi 1484971859 1485259133

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुकाबले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के चेहरा होने के जवाब में सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा, ‘भविष्य में यह तय होगा कि चुनाव में कौन जीतेगा, लेकिन प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से बेहतर हैं, और ये हकीकत है.’

लखनऊ में चुनावी मेनिफेस्टो पर डिवीजनल लेवल की मीटिंग के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘प्रियंका गांधी लोगों से मेल-मुलाकात कर रही हैं और लोगों को आश्वासन दे रही हैं कि उत्तर प्रदेश में एक बेहतर और पारदर्शी सरकार का गठन होने जा रहा है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि प्रियंका गांधी यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर दे सकती हैं, खुर्शीद ने जवाब में कहा, ‘भविष्य तय करेगा कि कौन चुनाव जीतने वाला है. प्रियंका गांधी का चेहरा उनसे (योगी आदित्यनाथ) से बेहतर है और यही सच्चाई है.’

UP 163280896516x9 1

‘कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या होगा’
कांग्रेस की मेनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा, कांग्रेस पार्टी दीवाली के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. खुर्शीद ने कहा, ‘हमने संभाग (डिवीजन) स्तर पर बैठकें की हैं, और आखिरी बैठक रविवार को लखनऊ में आयोजित की गई थी. कोविड के समय में, हमने लोगों और विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बैठकें कीं. हालात बेहतर हुए तो हमने लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया और उनसे सुझाव लिए… घोषणापत्र हमारा अभियान है. हम चाहते हैं कि जब घोषणा पत्र जारी किया जाए, तो लोगों को लगे कि उनकी उम्मीदों और इच्छाओं को पूरा किया गया है.’

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment