राकेश टिकैत ने BJP पर बोला कहा- ‘हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना ढाई माह तक सरकार के प्रवास और मेहमान है’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से जारी सियासी बयानबाजी के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है। अपने एक बयान में राकेश टिकैत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना ढाई माह तक उत्तर प्रदेश के प्रवास है और सरकार के मेहमान हैं। ढाई माह तक भाजपा सरकार इनको लेकर ही बातचीत करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि किसान 31 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि राकेश टिकैत रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा की पौत्री की शादी में सम्मिलित होने के लिए हाथरस रोड स्थित जेके फार्म हाउस गए थे। यहां पहुंचने के बाद जब मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए तो वह सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि किसानों को अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसे वोट देना है।

अभी तक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर सरकार किसानों को न्याय देना चाहती है तो केंद्र सरकार अजय मिश्र टेनी को तत्काल बर्खास्त करें। इसी के साथ उन्हें गिरफ्तार भी किया जाए।

Exit mobile version