राधे फिल्म क्यों बनी सिरदर्द ?

ईद के मौके पर अगर भाईजान की कोई फिल्म रिलीज ना होत तो लगता है जैसे आसमान में ईद का चांद ही नहीं निकला है.. भाईजान अपने फैन्स को हर बार ईदी के तौर पर अपने फिल्मे रिलीज करते है जिसे देखने के लिए जो भीड़ उमड़ती है…या यूं कह ले कि इस वक्त फिल्म रिलीज करने से फिल्म के हिट होने के चान्सेज बढ़ जाते हैं… लेकिन कोरोना काल ने हर चीज पर पानी फेर दिया… लेकिन फाइनली इस बार भाईजान समलान खान ने अपने फैन्स को ईदी भी दी और तो और कईयो को इस पशोपेश मे भी डाल दिया की क्या अब भाईजान फिट और युवा किरदारो के लिए ज्यादा उम्र दराज तो नहीं हो गए..
ईद पर रिलीज़ हुई ‘राधे– योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने यकीनन सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है… फिल्म को आप ज़ी प्लेक्स पर देख सकते हैं…. हमने भी ये फिल्म देखी… और भाई की ये पिक्चर देखकर हमें कैसा लगा, हम वही बताएंगे… हालाकि जरुरी है कि ये भी बताए कि फिल्म देखकर दर्शकों कैसा लगा…
जैसे की हम पिछले कुछ सालो से देखते आ रहें है की सलमान भाई अपनी लगभग हर मुवी में पारिवारिक वातावरण बनाते हुए एक नए टेकनिक को अपना रहें है.. औऱ वो टेकनिक है कोरियन सीनेमा की… जी हां अब एग्जाम्पल के तौर पर आप किक ले लीजिए , या फिर प्रेम रतन धन पायो या फिर भारत.. सभी कोरियन सीनेमा पर ही आधारित है.. जिसमे स्वीटनेस के साथ साथ गवर्नमेंट के नियम, बड़े बिजनेसमैन की लव लाइफ और कहीं कहीं पर मार धाड़ भी है..
खैर अब बात करते है राधे की.. साल 2009 में सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ रिलीज हुई थी.. प्रभु देवा ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था… यह तमिल फिल्म ‘पोकिरी’ का रीमेक थी.. ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इसी फिल्म का सीक्वल है… कहानी पूरी तरह मुंबई पर आधारित है… फिल्म में सलमान खान अपने चिरपरिचित ‘मासी ऐक्शन अवतार’ में हैं.. राधे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है.. बीते 10 साल में उसके खाते में 97 एनकाउंटर और 23 बार ट्रांसफर हैं.. आप बस आंकड़े देख लीजिए… साथ राधे यानी अपने सलमान भाई ड्रग माफिया का किरदार निभा रहे रणदीप हुडा को मारने की कोशिशों में जुटे रहे…इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ड्रग डीलर विलेन के भूमिका निभा रहे हैं…जो की टीनेजर्स को ड्रग्स का आदी बनाते जा रहे हैं…इस फिल्म में बदमाशों की जमकर धुनाई और मजबूरों की दमभर मदद के बीच राधे को फ्लर्ट करते भी दिखाया गया है… वो अपने ही बॉस यानी की जैकी श्रॉफ की बहन दीया यानी दिशा पाटनी से आशिकी भी लड़ाते हैं… अब अगर आप ये सोच रहें है की हम आपको पूरी कहानी बताएंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योकि देखिए हर कोई अपना कारोबार करने में जुटा है तो हम किसी की दुकान नहीं बंद करेंगे.. लेकिन इतना जरूर जान लीजिए की राधे’ एक टिपिकल बॉलिवुड फिल्म है, जिसमें ऐक्शन है, ड्रामा है, कॉमेडी है, कुछ-एक पंच वाले डायलॉग्स हैं… लेकिन ऐसी फिल्मों की लड़ाई सिर्फ एक चीज से होती है कि वह मनोरंजक भी हो, उसमें दोहराव भी न हो और साथ ही कुछ नया भी हो… डायरेक्टर प्रभु देवा ने अपने हिस्से की पूरी मेहनत की है कि वह यह सब फिल्म के जरिए दर्शकों को परोसे.. हालांकि, फिल्म कई जगहों पर पटरी से उतरती भी है.. लेकिन खतरनाक ऐक्शन और जबरदस्त विलेन के बूते यह फिल्म आपको बांधे रखती है.. तो यकीनन हम यहीं कहेंगे की आप एक बार फिल्म को जरूर देंखे..हालाकि सोशल मीडिया पर इस वक्त राधे के खिलाफ जो मीम्स बन रहे हैं वो दर्शकों के कॉन्फीडेंस को तोड़ रहे हैं…मेरा मानना ये है कि अगर आपने सलमान खान की बॉडीगार्ड, प्रेम रतन धन पायो, और ट्यूबलाइट जैसी फिल्म देखी और पसंद की है तो यकीनन आपको ये फिल्म जरुर पसंद आएगी…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment