रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, किसान आंदोलन की वजह से रद्द की गई सभी ट्रेनें हुईं बहाल

कर्जमाफी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. पंजाब में किसान आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है.

Good News For Railway Passengers, Railways Is Starting 20 Pairs Of Special  Trains, See Full List Here - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे शुरू कर  रहा है 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें,

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, आंदोलन खत्म होने के बाद रद्द की गई सभी ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है.

बहाल की जा रही ट्रेनों की लिस्ट (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी: 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को.
2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद: 29 दिसंबर को.
3. गाड़ी संख्या 19222, जोधपुर-जम्मूतवी: 29 दिसंबर को.
4. गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर: 29 दिसंबर को.
5. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर: 29 दिसंबर को.
6. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी: 29 दिसंबर को.
7. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर: 29 दिसंबर को.
8. गाड़ी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़: 29 दिसंबर को.
9. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर: 29 दिसंबर को.
10. गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फाजिल्का: 29 दिसंबर को.
11. गाड़ी संख्या 04730, फाजिल्का-रेवाड़ी: 29 दिसंबर को.
12. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा: 29 दिसंबर को.
13. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना: 29 दिसंबर को.
14. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना: 29 दिसंबर को.
15. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार: 29 दिसंबर को.
16. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी: 28 दिसंबर को.
17. गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी: 29 दिसंबर को.

बताते चलें कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर रेल यातायात कई दिनों से बुरी तरह प्रभावित रहा है. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे को 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

dg

इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया. जहां एक तरफ इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है तो वहीं लाखों रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

आंदोलन के चलते ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही सेवाएं खत्म करनी पड़ रही थीं. जबकि कई ट्रेनों को शुरुआती स्टेशन के आगे से शुरू किया जा रहा था. अपनी ट्रेन के लाइव स्टेटस या अन्य किसी भी जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment