लखनऊ के चारबाग इलाके में मौजूद बाल संग्रहालय में लखनऊ बुक फेयर का आयोजन किया गया..जिसमें दुनिया भर के लेखकों की किताबों की प्रदर्शनी लगाई गई…जिसमें लखनऊ और आस पास के किताब प्रेमियां का ताता लगा रहा…इसी प्रदर्शनी में मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने भी एक प्रदर्शनी लगाई…जिसमें शहर भर के नामचीन फोटो जर्नलिस्ट की बेमिसाल तस्वीरों को चुना गया और उसमें चस्पा किया गया था…उन्ही फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित करने के लिए मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी ने सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने शिरकत की…मंच से उन्होने पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के हौसला अफजाई के लिए कई बाते कहीं…
बाइट- डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर, लखनऊ
इसी कार्यक्रम में न्यूज टाइम नेशन के एडिटर इन चीफ खुर्शीद खान राजू को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपने हाथों से सम्मानित किया…आपको बता दे कि खुर्शीद खान राजू को बेस्ट फोटो ग्राफी के अवार्ड से नवाजा गया है…इसी के साथ न्यूज टाइम नेशन के प्रोडक्शन इंचार्ज अमन सिंह को भी पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सम्मानित किया…मंच से संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए कई खास बाते बताईं…इसके साथ उन्होने फोटो वायस की संपादक मंजू श्रीवास्तव और टाइम्स ऑफ इंडिया के छायाकार मनोज छाबड़ा, पीटीआई के नंद कुमार, यूएनआई के फूल चंद, दैनिक जागरण से रंगनाथ तिवारी, और वायस ऑफ लखनऊ के छायाकार अमित वर्मा को सम्मानित किया गया…इसी के साथ मीडिया फोटग्राफर क्लब के संघ रक्षक मुरली धर आहूजा समेत कुल 26 लोगों को पुलिस कमिश्नर ने अपने हाथों से सार्टिफिकेट देकर उनका मान बढ़ाया… इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष और इस कार्यक्रम के आयोजक एसएम पारी ने सभी को मंच संबोधित किया…उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के जरिये पत्रकारों और छायाकारों का हौसला बढ़ता है…
बाइट- एसएम पारी, अध्यक्ष, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब
इस दौरान हमारी मुलाकात लखनऊ बुक फेयर के आयोजक आकर्ष चंदेल से हुई…बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि इस बुक फेयर के जरिये वो समाज में किताबों के प्रति लोगों में विश्वास और लगाव पैदा करना चाहते हैं…क्योंकि किताबें ही हैं जो इंसान के बेहतर सोच और समझ को पैदा करती है…
बाइट- आकर्ष चंदेल, आयोजक, लखनऊ बुक फेयर
लखनऊ के चारबाग इलाके में मौजूद बाल संग्रहालय में लखनऊ बुक फेयर का आयोजन किया गया..
Khursheed Khan Raju
I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.