लखनऊ में आग का तांडव ! एक चिंगारी ने तबाह किया सब !

लॉकडाउन के खुलते ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया…देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान और मकान को अपनी आगोश में ले लिया…आनन फानन में मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और कई घंटों की मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है…
मौके पर पुलिस की मौजूदगी और फायर ब्रिगेंड की ये गाड़ियां किसी हादसे की तस्दीक कर रही है…ये हादसा महानगर कोतवाली इलाके के निशातगंज पहली गली में हुआ है…यहां पर मौजूद पेंट की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई…देखते ही देखते इस आग ने विकराल रुप ले लिया…ये आग इतनी भयानक थी कि इसका धुआं और लपटे कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही है…दरअसल ये इलाका बहुत ही घनी आबादी वाला है…जहां पर बॉम्बे पेंट और हार्डवेर की दुकान है…जानकारी के मुताबिक मालिक फैजान दुकान में दो लोहे के क्लेम लगवा रहे थे… आइरन वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकलकर तारपीन के ड्रम पर पड़ गई…जिसमें अचानक अग लग गई…दुकान के मालिक छत पर परिवार को बचाने भागे और नौकर दुकान के बाहर…लेकिन इसी दौरान प्लास्टिक पाइप जलने लगे… और आग की लपटे ऊपर की मंजिल तक पहुंच गई जिसमें दुकान के मालिक और परिवार के सभी सदस्य फंस गए.

hqdefault
परिवार की चीख पुकार सुनकर आनन फानन में इलाकाई लोग मौके पर जुट गए…सभी ने अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिशें शुरु की लेकिन सभी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही थी…इलाकाई लोगों ने तुरंत ही मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी…देखते ही देखते फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई…और आग बुझाने की कोशिशें शुरु की गई…आग की लपटों को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड कर्मी बगल में मौजूद मस्जिद पर चढ़ गए…और वहां से पानी डालना शुरु किया…इसी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने पड़ोस में रहने वालों को घर से बाहर निकलने के निर्देश दिये…साथ ही पड़ोसियों के घर से गैस सिलिंडर भी बाहर निकाले गए…ताकि आग के फैलने पर सिलिंडर ना फटें…
फिलहाल दुकान के अगल बगल में रहने वालों ने घर खाली कर दिये है…वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के पीछे मौजूद घर की दीवार तोड़कर पानी डालना शुरु किया ताकी आग चौतरफा काबू पाया जा सके…कुछ वक्त में मौके पर पुलिस आलाधिकारी भी हालात का जायजा लेने पहुंच गए.

Exit mobile version