लखनऊ में ई-बस कंडक्टरों के 326 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें योग्यता व अन्य नियम

लखनऊ में ई-बस कंडक्टरों के 326 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें योग्यता व अन्य नियम

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 326 पदों पर कंडक्टरों की जल्द भर्ती होगी। नगरीय परिवहन निदेशालय के अंतर्गत लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्टर संविदा पर बस परिचालकों की भर्ती करेगा। परिचालकों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट के साथ कम्प्यूटर में ट्रिपल सी होना जरूरी है। आवेदन की अंतिम तारीख एक नवंबर शाम पांच बजे तक है।

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि सौ एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए बस कंडक्टरों की भर्ती होगी। इसके लिए आवेदकों को lctsl.co.in जाकर प्रमाण पत्र अपलोड करके आवेदन फार्म भरना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 200 रुपये और एससी/एसटी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। चयनित लोगों की सूची एक सप्ताह बाद वेबसाइट पर जारी होगी।

navbharat times

आवेदकों की ट्रेनिंग होगी
बस कंडक्टर के पदों पर चयनित आवेदकों की ड्यूटी पहले सीएनजी सिटी बसों में लगाई जाएगी। जहां ईटीएम मशीन ऑपरेट करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों में ड्यूटी लगेगी। आठ-आठ घंटे के दो शिफ्टों में लगाकर ट्रेनिंग दी जाएगी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment