कुदरत ने हमें कई ऐसी चीजें दी हैं, जिनके सेवन से सेहत तंदुरुस्त रहती है, लेकिन हम आर्टिफिशियल चीजों की ओर भागते हैं. ऐसी चीजें सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं. कुछ पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होती है जिसके लिए वह बाजार की दवा पर निर्भर रहते हैं, लेकिन इससे साइड इफेक्ट का जोखिम ज्यादा है. बाजार में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि कुदरती चीजों को आहार (foods) में शामिल किया जाये. इससे न सिर्फ इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या दूर होगी बल्कि ऑवरऑल हेल्थ भी सही रहेगी.
कुछ पुरुषों को इरेक्टाइल डिशफंक्शन (Erectile Dysfunction) यानी ईडी की समस्या होती है. यह समस्या उनके सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है. साथ ही, संबंध बनाते समय यह आत्मविश्वास को भी कम करता है. पहले लोग ईडी के बारे में बात करने से कतराते थे. ज्यादा परेशानी होने पर इस समस्या से परेशान लोग बाजार में आसानी से उपलब्ध दवाइयां लेते हैं. ये दवाइयां इरेक्शन बढ़ाने में मदद तो कर सकती हैं, लेकिन इसमें साइड इफेक्ट का खतरा ज्यादा है. बाजार में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि कुदरती चीजों को आहार (foods) में शामिल किया जाये. इससे न सिर्फ इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या दूर होगी बल्कि ऑवरऑल हेल्थ भी सही रहेगी. यहां हम ऐसी सात चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से ईडी की समस्या दूर हो सकती है. ये फूड वियाग्रा की तरह काम करेंगे.