अमरोहा के बावनखेड़ी नरसंहार में शबनम की जिंदगी मौत पर आज सुनवाई होनी हैं। अमरोहा के सेशन कोर्ट में शबनम हत्याकांड को लेकर आज सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट रिपोर्ट रामपुर और मथुरा जेल को भेजी जाएगी।
आपको बता दें की प्रेमी सलीम के साथ मिलकर शबनम ने अपने ही परिवार के 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है।
अगर शबनम को फांसी दी जाती है, तो आजाद भारत के इतिहास में किसी महिला अपराधी को फांसी देने का यह पहला मामला होगा।
यूपी के रामपुर की जेल में बंद शबनम की फांसी पर आज सुनवाई होनी है। इसी आधार पर तय होगा कि उसे डेथ वॉरंट कब जारी किया जाएगा। अमरोहा जिला जज की अदालत में उसके केस की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में अगर कोई लंबित दया याचिका पाई गई तो शबनम की फांसी टल सकती है। हाल ही में शबनम ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।