भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कई दिनों से बीमार हैं। वह डेंगू से जूझ रहे हैं। गिल वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। यह मैच चेन्नई में आयोजित हुआ और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। गिल अनफिट होने की वजह से 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में नहीं खेलेंगे। गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। गिल इस वक्त चेन्नई में हैं। गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिर गए थे, जिसके चलते उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गिल की तबतीयत को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को आड़े हाथ लिया है। उनका कहना है कि भारतीय टीम ने तय कर लिया है कि गिल की फिटनेस के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताएंगे।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”शुभमन गिल फिलहाल बीमार हैं। वह फिट नहीं हैं। टीम इंडिया ने डिसाइड कर रखा है कि हम आपको गिल के बारे में अच्छे से नहीं बताएंगे। आप सोचते रहो कि गिल को डेंगू है या कुछ और। जो आपका मन करे, वो आप कह सकते हो पर हम (भारतीय टीम) नहीं बताएंगे। हम यह मानकर चल रहे हैं कि गिल की हालत अभी इतनी अच्छी नहीं है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में होने वाले मैच के लिए टीम के साथ ट्रैवल नहीं किया। भारतीय टीम ने दावा किया था कि गिल की तबीयत बेहतर रहो रही है और वह बहुत अच्छा फील कर रहे हैं। ऐसे में आखिरी मोमेंट तक देखेंगे और फिर कुछ तय करेंगे। भाई जो बंदा दिल्ली जाने के लिए फिट नहीं है, आप उसे लेकर चेन्नई में कह रहे थे कि हम मॉनिटर कर रहे हैं। क्लास का मॉनिटर अच्छा होता है। यह वाली मॉनिटरिंग काम नहीं कर ही। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे।”