सड़क में गड्ढे नहीं गढ़े में सड़क छात्र छात्राएं परेशान

broken road 1

सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क यूपी सरकार के नारे गड्ढे मुक्त धराशाई होते हुए दिखाई दे रहे हैं मामला बलरामपुर से केंद्रीय विद्यालय की दूरी मात्र 3 किलोमीटर की दूरी सड़क है सड़क में लगभग 3000 से ज्यादा गड्ढे हैं इन गड्ढों के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के आए दिन रिक्शे पलट जाते हैं

साइकिल से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए जाते हुए साइकिल पंचर हो जाती है साइकिल खराब हो जाती है बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण छात्र-छात्राएं उन्हीं गड्ढों में गिर जाती हैं कापी किताब कपडा भीगने के कारण स्कूल नहीं जा पाती इन गड्ढों के कारण एक्सीडेंट होते हैं जिसके कारण काफी समस्या का कारण बना हुआ है ऐ रोड आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है रिक्शे वाले बताते हैं कि आए दिन हम लोगों के रिक्शा पलट जाती है रिक्शा टूट जाता है लेकिन इसका शुद्ध ना तो कोई अधिकारी ले रहा है ना ही कोई नेता 03 किलोमीटर में लगभग 3000 गढ़े है ऐसे में हम सब लोग गड्ढे में चलने के लिए मजबूर हैं|

IMG 20210724 WA0030 1024x559 1

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment