समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंधमारी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बोर्डिंग मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे। सीएम की जनसभा को लेकर सोमवार को देर शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा पहुंचे।
गौरतलब है कि इस बार सदर विधानसभा सीट में चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। 1991 में पहली बार भाजपा को यह जीत मिली थी। हालांकि 2007 के बाद सपा के प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज करते रहें। 2007, 2012, 2017 में अनिल दोहरे यहां से चुनाव जीतते रहें। इस बार भाजपा ने अनिल दोहरे के खिलाफ सदर सीट से पूर्व आईपीएस असीम अरुण को उतारा है। जिसके बाद यहां मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। चर्चा है कि असीम अरुण के पक्ष में जनसभा करने के लिए अमित शाह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी आ सकते हैं।