सरकारी मदद ज्यादातर कागजी और हवा-हवाई, बाढ़ में बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी- मायावती

ppp

लखनऊ. लगातार हो रही बारिश के कारण यूपी के कई गांव बाढ़ (Flood) के चपेट में आ गए हैं. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सोमवार को बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है. आपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई होने से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दुःखद. सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए.’

उन्होंने आगे कहा कि स्पष्टतः उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बीएसपी के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीडितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें. उधर, उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बाढ़ पीड़ितों को बिना देरी किए राहत और बचाव सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ के बाद अब राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होना चाहिए. तीन दिन के अंदर बाढ़ प्रभावित सभी गांव में राहत सामग्री बंट जानी चाहिए.

Exit mobile version