सरयू नहर परियोजना लोकार्पण : बलरामपुर में सवा घंटे रहेंगे पीएम मोदी

Saryu Rashtriya Nahar Yojna PM Narendra Modi Will Inaugurated Project In Balrampur Started Almost 40 Years Bakc

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 9802 हजार करोड़ की लागत से बनी सरयू नहर परियोजना की सौगात देंगे। बलरामपुर के हंसुआडोल में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर उतरेगा। अपने सवा घंटे के प्रोग्राम में पीएम सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ-साथ लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम के बटन दबाते ही सरयू नहर में पानी का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न मार्गों पर 21 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए चार हजार से अधिक चौपहिया वाहनों को लगाया गया है। चौपहिया व दो पहिया वाहनों के जरिए सभा स्थल पर दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

पीएम मोदी आज 12 बजकर 40 मिनट पर बलरामपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 12 बजकर 55 मिनट पर वो हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे

navbharat times 1

-मुजेहना क्षेत्र के 32 बसों से सवार होकर बलरामपुर में मोदी की रैली में शामिल होने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग रवाना हो गए

– दूसरे जिलों जुटने लगी भीड़, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

-एसपीजी ने किया पीएम आगमन का पूर्वाभ्यास, मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों का लिया जायजा

सरयू नहर परियोजना से 30 लाख किसानों को होगा लाभ
इस परियोजना के तहत पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा गया है। इस पर अभी तक कुल 9800 करोड़ रुपये का खर्च हो चुका है। बड़ी नदी के पानी को छोटी नदियों तक पहुंचाने के लिए बैराज बनाए गए हैं। इनसे पांच नहरें निकाली गयी हैं। इन नहरों से बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज और गोरखपुर के 30 लाख किसानों को सिंचाई पहले से बेहतर मिल सकेगी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment