सुलतानपुर संवाददाता अंकुश यादव
रविवार को हुए हादसे से इलाके में मचा हड़कंप, जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाही
सुल्तानपुर। नगर के लखनऊ नाका रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। फिलहाल युवक की शिनाख्त कराई जा रही है।
हादसे के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। घटना से क्षेत्र के लोगों में गहरा दुख व्याप्त है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।