सिर्फ 10 हजार रुपए का करें निवेश, हर माह मिलेगी 1 लाख रुपए से ज्यादा की पेंशन

money 1 680x453 1

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है। एनपीएस में निवेश कर आप एक लाख रुपए से ज्यादा का पेंशन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि एनपीएस में आखिर कितने रुपए निवेश करने पर आप हर माह एक लाख रुपए या उससे ज्यादा का पेंशन ले सकते हैं।

क्या है कैल्कुलेशन: अगर उम्र 30 साल है और 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए अभी से निवेश शुरू कर दीजिए। एनपीएस के पेंशन कैल्कुलेटर के मुताबिक रिटायरमेंट पर एक लाख रुपए के पेंशन के लिए 30 साल तक 10 हजार रुपए प्रति माह निवेश करने होंगे। इसकी अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी है। आपको यहां बता दें कि पिछले 15 वर्षों में टियर-1 एनपीएस अकाउंट ने औसत 10 फीसदी का रिटर्न दिया है। यही वजह है कि अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी रखी गई है।

navbharat times 10

100 फीसदी एन्युटी:  वहीं, इस पेंशन रकम के लिए 100 फीसदी एन्युटी खरीदना होगा। एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न 6 फीसदी होगा। दरअसल, कम से कम 40 फीसदी एन्युटी खरीदना अनिवार्य होता है। इसको बढ़ाने का विकल्प मौजूद है। कोई भी अकाउंट होल्डर एन्युटी में इजाफा कर सकता है।

Web Craftsmen

Leave a Comment