सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे, दो मिनट लगेगा… क्‍या मंत्री के इसी बयान से बिगड़े लखीमपुर के हालात?

crimetak 2021 10 fbc98790 e830 4317 b7f7 56cead9ef417 WhatsApp Image 2021 10 03 at 16 22 02

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कल किसानों से हुई हिंसक झड़प में आठ लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर आज सुबह से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। किसानों ने आज पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। विपक्ष के तमाम नेताओं को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए कल रात से सरकार और पुलिस-प्रशासन को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अ‍जय मिश्रा का करीब 20 दिन पुराने एक बयान की खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री अजय मिश्र टेनी ने एक सभा को सम्‍बोधित करते हुए आंदोलनकारियों को सुधर जाने की हिदायत दी थी।

crimetak 2021 10 4dc00d53 3b6d 4491 81a6 ad0b5f3f9b55 WhatsApp Image 2021 10 03 at 16 22 01

इस सभा में उन्‍होंने कहा था-‘आप भी किसान हैं आप क्यों नहीं उतर गए आंदोलन में…अगर मैं उतर जाता तो उनको भागने का रास्ता नहीं मिलता। पीठ पीछे काम करने वाले 10-15 लोग यहां पर शोर मचाते हैं तो फिर तो पूरे देश में आंदोलन फैल जाना चाहिए था। क्यों नहीं फैला दस ग्यारह महीने हो गए? मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं सुधर जाओ…नहीं तो सामना करो आकर हम आपको सुधार देंगे दो मिनट लगेगा केवल…मैं केवल मंत्री नहीं हूं या केवल सांसद या विधायक नहीं हूं। जो लोग हैं विधायक या मंत्री बनने से पहले मेरे बारे में जानते होंगे कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं…।’

likhimpuri khiri

बताया जा रहा है कि रविवार को लखीमपुर के हालात बिगड़ने के पीछे काफी हद तक मंत्री अजय मिश्र के इस बयान की भूमिका है। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मंत्री को यह कहने की जरूरत क्‍यों पड़ी कि- वह केवल मंत्री नहीं हूं या केवल सांसद या विधायक नहीं हैं। मंत्री अजय मिश्र खुद को पेशे से किसान और व्‍यवसायी बताते हैं। वह 2012 के विधानसभा चुनाव में लखीमपुर-खीरी की निघासन सीट से जीते थे। साल-2014 में भाजपा ने उन्‍हें खीरी लोकसभा सीट से टिकट दिया। इस चुनाव में वह करीब 1.10 लाख वोटो से बसपा के अरविंद गिरि से विजयी रहे। 2019 में भी उन्होंने जीत का यह सिलसिला कायम रखते हुए समाजवादी पार्टी की पूर्वी वर्मा को सवा दो लाख वोटों के अंतर से हराया। हाल ही में हुए केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार में उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment