मंडल अध्यक्ष विशाल जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू ने जनता से जुड़ाव बढ़ाने के लिए किया योजना का ऐलान
सुल्तानपुर संवाददाता अंकुश यादव
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विशाल जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री आशीष सिंह रानू और विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को खास बनाने के लिए भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, सफाई अभियान और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर जनता से जुड़ाव बढ़ाया जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को वलीपुर बाजार में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 75 किलो का केक काटकर मनाया जाएगा।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, राजधर शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, मंडल महामंत्री रोहित अग्रहरि, पंकज शुक्ला, माखनलाल जायसवाल, श्रीराम मौर्य, जगदीश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, अग्रदीप अग्रहरि, वीरेंद्र मिश्रा, श्रीनाथ पाठक समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में भाजपा नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़े में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्थानीय जनता के बीच प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को विशेष रूप से मनाने के लिए कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।