सुल्तानपुर का ऐसा गांव जहां एक हफ्ते में हुई दर्जन भर लोगों की हुई मौत..

सुलतानपुर में सरकारी आकड़ों के हिसाब से कोरोना की रफ्तार थम गई है… लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं… दरअसल सुल्तानपुर के एक गांव में एक हफ्ते के अंदर दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है…जिसके बाद से गांव वालों को महामारी का डर सता रहा है…
सुल्तानपुर के भदैया ब्लाक में बभनगंवा गांव है…वैसे तो ये गांव दूसरे गांव की तरह ही है लेकिन इस गांव पर महामारी की मार सबसे ज्यादा देखी जा रही है…स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में करीब दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है…लेकिन आज तारीख तक कोई जांच करने नहीं आया…इसी गांव में रहने वाले अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पाठक के मुताबिक जितने लोगों की मौत हुई है उतने ही लोग बुखार, सर्दी और खांसी से परेशान है… लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं आई…देंवेंद्र कुमार के मुताबिक उन्होंने गांव सैनेटाइज करवाने के लिए अधिकारियों से निवेदन भी किया… सीएम योगी और डीएम से शिकायत भी की लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई…
देवेंद्र कुमार पाठके के मुताबिक करीब 15 दिन पहले छोटे भाई की शादी में नोयडा से आऐ नित्यानंद तिवारी के संक्रमित होने के बाद मौत हो गई…तो वहीं गांव में ही रामचरन शर्मा, लालजी बरनवाल, सरोज गुप्ता और वेद प्रकाश पांडेय समेत कई लोगों ने दम तोड़ दिया…लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी ने गांव का दौरा नहीं किया है…

Exit mobile version