झांसी में नए एसएसपी ने अपनी कुर्सी संभालते ही जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया…शाम ढलते ही पुलिस के जूतों की टापों से पूरा इलाका गूंजने लगा…पुलिस को देखते ही नियम के विरुद्ध खुली दुकानों के शटर गिरना शुरु हो गए…क्योंकि इस मार्च की कमान खुद एसएसपी शिव हरिमीणा ने संभाल रखी थी…
झांसी जिले में पदभार संभालते ही नए एसएसपी शिव हरिमीणा ने जाहिर कर दिया अब जिले में बदमाशों की खैर नहीं…झासी में अनलॉक का पहला दिन था…नियम के मुताबिक शाम सात बजे तक दुकाने खुल सकती थी…लेकिन कई दुकानदारों ने मनमानी करते हुए अपनी दुकान को जबरन खोलकर रखा था…जिसे पुलिस ने सख्ती से बंद करवाया…इसी बीच एसएसपी शिवहरि मीणा ने फोर्स के साथ जिले में गश्त शुरु कर दी…इस दौरान एसएसपी ने घर के बाहर घूमने के लिए निकले लोगों को सख्त हिदायत देकर वापस भेज दिया…साथ ही लोगों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में नियम तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..
.
आपको बता दे कि इससे पहले आईपीएस अधिकारी शिव हरिमीणा सुल्तानपुर जिले के एसपी रहे थे…इस दौरान उन्होने सुल्तानपुर जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया था…इलाकाई दबंग एसपी शिव हरिमीणा को देखकर थरथर कंपते थे…इनके साथ काम करने वालो की माने तो शिवहरि मीणा अपने डिपार्टमेंट ही नहीं बल्कि आम लोगों के साथ भी एक ही जैसा बर्ताव रखते हैं…उनके साथ काम कर चुके अधिकारी और पुलिस कर्मियों के मुताबिक शिव हरिमीणा अपने काम के प्रति ईमानदार और जनता के प्रति अपने फर्ज को निभाते हैं…एक वक्त की बात है जब रामपुर के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बातचीत के दौरान हमारे एडिटर इन चीफ खुर्शीद खान राजू से आईपीएस अधिकारी शिव हरिमीणा का जिक्र किया था…उन्होने बताया था कि शिव हरिमीणा बहुत ही मृदु हृदय के व्यक्ति है…रामपुर में एसपी रहने के दौरान वो अपने खाना पकाने वाले फॉलोवर की भी बहुत इज्जत करते थे…और जिले से विदाई के वक्त सभी की आंखे नम हो गई थी…… खैर अब देखने वाली बात तो ये होगी झांसी जिले में नई पोस्टिंग पाए एसएसपी शिव हरिमीणा इस जिले को कैसे चलाते हैं…