सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी अचानक ही एक्शन मोड में आ गई है…वो इस सुल्तानपुर में ताबड़तोड़ दौरा कर रही है…इस दौरान वो आम लोगों की दिक्कते सुन रही हैं और तो और मौके पर ही उनका निस्तारण भी कर रही है…जिससे सुल्तानपुर की जनता काफी नजर आ रही है.
सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने इलाके में अपना दौरा शुरु कर दिया…आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह वो गांव वालों से सीधे तौर पर मुखातिब होकर उनको नई नई योजनाओं के बारे में बात रही है…दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के आते ही सांसद मेनका गांधी दिल्ली चली गई थी और फिर वहीं रह रही थी…लेकिन कोरोना का कहर कम होते ही वो 10 जून की शाम सुल्तानपुर पहुंची और पहुंचते ही उन्होने अपनी टीम के साथ बैठक की…इस बैठक में जिले कि दिक्कतों और लोगों की नाराजगी पर चर्चा की गई…जिसके बाद सांसद मेनका गांदी एक्शन मोड में आ गई…
तस्वीरें जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत गूडबड़ की है…जहां पहुंचकर सांसद मेनका गांधी ग्रामीणों से मुखातिब हुई…और उनकी दिक्कतों को सुना…इतना ही नहीं सांसद मेनका गांधी पूरी तरह एक्शन मोड में थी…लिहाजा जहां जिसने भी शिकायत की उसकी दिक्कतों का निस्तारण वहीं कर दिया गया…
सांसद मेनका गंधी सीधे अधिकारियों को फोन पर कार्रवाई करने की आदेश देती भी नजर आई… मेनका गांधी के इस रुप को देखकर इस वक्त जिले भर के अधिकारी हलकान है… तो वहीं सुल्तानपुर की जनता काफी खुश नजर आ रही है…
मेनका गांधी ने जयसिंहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए लोगों से कोविड का टीका लगवाने की अपील भी की…खैर अब देखना ये होगा सांसद मेनका गांधी का ये दौरा जिले की नय्या पार लगाता है या फिर सारे हालात जस के तस बने रहते हैं.