सुल्तानपुर में किस विधायक ने शुरु किया ऑक्सीजन प्लांट !

कोरोना के संक्रमण ने सुल्तानपुर में अपना कहर बरपा दिया…दर्जनों लोगों ने दुनिया छोड़ दी…और उसकी सबसे बड़ी वजह थी जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन का ना होना…जी हां अस्पतालों में ऑक्सीजन ना होने की वजह से ना जाने कितने ही मरीजों की मौत हो गई…लेकिन अब ऐसा नहीं होगा…क्योंकि अब सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है जो कि एक दिन में करीब 200 लीटर ऑक्सीजन पैदा करेगा…
सुल्तानपुर जिले के लोगों ने कोरोना काल में कड़ी मशक्कत का सामना किया…ऑक्सीजन की कमी से कई परिवार उजड़ गए…लेकिन अब ऐसा नहीं होगा…क्योंकि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने ऑक्सीजन पूर्ती के लिए कमर कस ली है…जी हां विधायक राजेश गौतम ने अपनी निधि से सीएचसी कादीपुर में एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है…इस प्लांट की कीमत करीब 24 लाख रुपये हैं जो कि एक दिन में 200 लीटर ऑक्सीजन उत्पादित करेगी…इस मौके पर विधायक के साथ साथ डीएम और सीएमओ भी मौजूद रहे…जिन्होने इस योगदान के लिए विधायक राजेश गौमत का शुक्रिया अदा किया…
इसी बीच डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि एक मरीज के लिए 10 लीटर ऑक्सीजन की जरुरत होती है इस हिसाब से ये प्लांट 20-30 मरीजों को ऑक्सीजन दे सकेगा…सीएचसी कादीपुर में जिस तर विधायक राजेश गौतम ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है अगर उसी तरह सभी विधायक और सांसद अपना फर्ज निभाएंगे तो यकीनन जिले में ऑकसीजन की किल्लत खत्म हो जाएगी…

Exit mobile version