सुल्तानपुर से बड़ी खबर विद्युत विभाग ने शुरु की एक अनोखी पहल

WhatsApp Image 2021 10 25 at 11.07.09 AM

उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करवाने की पहल
6 अरब रुपयो का बकाया बिल ऐसे होगा जमा
सभी से होगी शत-प्रतिशत वसूली


किश्तो में बिल जमा करने के लिए लोगो को किया जा रहा जागरुक
लापरवाह लोगो के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
कुल तीन लाख लोगो में से 2 लाख है बकायेदार


सुल्तानपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत अधिभार को माफ कर शत-प्रतिशत बिल वसूली की कोशिश शुरू कर दी है.. इसके लिए विभाग ने किश्तों में बिल जमा करने के लिए डोरटूडोर और कैंप लगाकर लोगो को जागरूक करना भी शुरु कर दिया है… वहीं इस सुविधा के बाद भी लापरवाही दिखाने वालों के कनेक्शन काटने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू की जाएगी.. दरअसल जिले के सभी उपकेंद्रों पर कुल तीन लाख 42 हजार 828 बिजली कनेक्शन हैं, जिसमें दो लाख 30 हजार से अधिक लोग कुल छह अरब रुपये के बकायेदार हैं.. इसके पहले भी एकमुश्त और किश्त समाधान योजना के तहत कई बार बिल अदायगी की सहूलियत दी गई… बावजूद इसके उपभोक्ताओं की तरफ से दिलचस्पी नहीं दिखाई गई..

Exit mobile version