सोना खरीदने का एक सुनेहरा मौका,45 हज़ार रूपये से भी सस्ता हो सकता है सोना

क्या आप भी है सोने के शौकीन तो फिर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी जल्द ही आ सकती है। सोने के दामो में जल्द ही गिरावट आने वाली है। इस पूरे हफ्ते सोने के दामों में गिरावट आयी है। आने वाले दिनों में सोने की कीमत 45 हजार रुपये से नीचे आ सकती है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गयी।

5abb5f39fc7e9313118b462b

इस हफ्ते 1,200 रुपये की तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने का भाव 46,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। साल 2020 में 25% से अधिक की वृद्धि के बाद इस साल सोने की कीमतों में तेजी से सुधार हुआ है।

gold rate 1606215569

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम सबसे ज्यादा 7 अगस्त 2020 को था, तब सोना 56,254 की सर्वकालिक ऊंचाईयों को छू गया था। लेकिन पिछले सप्ताह की बात करें तो 12 फरवरी 2021 यानि शुक्रवार के दिन सोने का कारोबार शाम को जब बंद हुआ था, तो सुबह 47,528 पर बाजार खुलने की तुलना में 47,386 पर बंद हुआ था। यानि 12 फरवरी को 142 रुपये सोना सस्ता हुआ था. और 19 फरवरी को सोने का दाम घटकर 46,101 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानि एक सप्ताह में 1285 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

129706 gold 2 pti

क्या है दिल्ली में सोने की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 239 रुपए टूटकर 45,568 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार गुरुवार को सोना 45,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

pic 1

चांदी की कीमत भी 723 रुपये की गिरावट के साथ 67,370 रुपये प्रति किलो पर आ गई। बहुमूल्य धातु का पिछला बंद भाव 68,093 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

 

 

 

Web Craftsmen

Leave a Comment