सोशल मीडिया के जरिए पता चला भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का पत्नी आएशा मुखर्जी से हुआ तलाक क्रिकेटर ने साधी चुप्पी

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का तलाक होने की खबर है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर की पत्नी आयशा मुखर्जी (Aesha Mukerji) की पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें आयशा मुखर्जी ने भावुक अंदाज में तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं. अभी शिखर धवन या आयशा की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी की खबरें चल रही थीं. सामने आया है कि शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया. नवंबर 2020 में दोनों के एकदूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किए जाने की खबर आई थी. साथ ही आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर की तस्वीरों को हटा दिया था. हालांकि धवन के अकाउंट पर आयशा की तस्वीरें थीं.

shikhar dhawan divorced his wife aesha mukherjee after 9 years of relationship

शिखर धवन आखिरी बार भारतीय टीम के कप्तान के रूप में सामने आए थे. वे श्रीलंका दौरे पर गए थे. अभी उन्हें आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी नौ साल से शादीशुदा थे. दोनों ने 2012 में शादी की थी. धवन और आयशा का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है. आयशा शिखर से 10 साल बड़ी हैं. पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. फिर 2014 में आयशा ने धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया था. जब धवन और आयशा की शादी हुई तब काफी सवाल उठे थे. लेकिन धवन की मां ने उनका साथ दिया था.

आयशा की पोस्ट में क्या लिखा है

आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया.

Shikhar dhawan divorce

आयशा ने लिखा तलाक का अनुभव

आयशा ने आगे लिखा, ‘पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी. मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा. मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं. मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया. तलाक काफी गंदा शब्द था.इसलिए सोचिए मेरे साथ दोबारा ऐसा हुआ. यह भयानक था. एक बार तलाक लेने के बाद दूसरी बार लगा कि मेरा काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी बुरा था. पहली बार मैं जिन भावनाओं से गुजरी थीं वह फिर से लौट आईं. सौ गुना डर, नाकामी और निराशा. इसका क्या मतलब है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment