हरभजन सिंह और मोहम्‍मद आमिर रात भर लड़ते रहे, आखिर में भज्जी ने लताड़ा- फिक्‍सर चल दफा हो

Harbhajan Singh and Shoaib Akhtar

भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्‍तानी गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भिड़ गए. पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने तो शब्‍दों की हद तक पार कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) मैच का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि फिक्‍सर को सिक्‍सर, मोहम्‍मद आमिर चल दफा हो जाओ.

 

दरअसल दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ये लड़ाई भारत और पाकिस्‍तान मैच के बाद शुरू हुई. जब आमिर ने एक ट्वीट किया कि पूछना था कि हरभजन सिंह ने टीवी तो नहीं तोड़ दिया. इसके जवाब में भज्‍जी ने एक व‍ीडियो शेयर किया और कहा कि अब तुम ही बोलोगे कि यह छक्‍का तुम्‍हारे घर की टीवी पर तो नहीं गिरा. बस फिर क्‍या था पूरी रात दोनों के बीच शब्‍दों की लड़ाई चलती रही.

harbhajan singh 020720 061018

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment