होंडा एलिवेट SUV भारत में लॉन्च, बस इतनी है इसकी शुरुआती कीमत; ग्रैंड विटारा, क्रेटा, सेल्टोस से होगा मुकाबला

होंडा ने अपनी ऑल न्यू एलिवेट SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 16 लाख रुपए है। एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं। हाईवे पर इस SUV का माइलेज करीब 16 से 17 Kmpl का है। वहीं, सिटी में माइलेज 12 से 13 Kmpl तक है। इस SUV में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट जैसे फीचर्स दिए हैं। एलिवेट का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन, एमजी एस्टर के साथ अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से होगा।

होंडा एलिवेट माइलेज और वैरिएंट के हिसाब से फीचर्स

इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

होंडा एलिवेट SUV भारत में लॉन्च, बस इतनी है इसकी शुरुआती कीमत; ग्रैंड विटारा, क्रेटा, सेल्टोस से होगा मुकाबला

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment