पेट्रोल डीज़ल की कीमत दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। आज लगातार 12 वें दिन भी पेट्रोल डीज़ल के दामों में इजाफा देखने को मिला है।जहां एक तरफ देश में पेट्रोल डीज़ल के दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वही आज फिर से इन दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।
कई शहरो में तो ये दाम 100 रुपये तक पहुंच गया है।
आज डीज़ल की कीमत में 37 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 38 से 39 पैसे तक बढ़ी है।
पेट्रोल डीज़ल के बढे दामों का असर सबसे ज्यादा दिल्ली और मुंबई में देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.58 रुपये जबकि डीज़ल का दाम 80.97 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये व डीज़ल की कीमत 88.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
आइये जानते है किस शहर में कितने का हुआ पेट्रोल डीज़ल –
- शहर डीज़ल पेट्रोल
- दिल्ली 80.97 90.58
- कोलकाता 84.56 91.78
- मुंबई 88.06 97.00
- चेन्नई 85.98 92.59
- इंदौर 89.34 98.69
हर रोज़ सुबह 6 बजे पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी होती है.सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीज़ल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।