देश के सबसे अमीर आदमी की सिक्योरिटी में सेंध मारने की कोशिश की जा रही है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की। मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं क्योंकि ये विस्फोटक पूरी दुनिया में मशहूर मुकेश अंबानी के घर एंटेलिया के बाहर बरामद किया गया है लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी देश की सबसे मजबूत सिक्योरिटी में से एक है। इसके बावजूद भी आतंकी उनके घर तक कैसे पहुंच गये ?
आज हम आपको इन्ही सवालों का जवाब देंगे-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी पार्क करने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने ली है। संगठन ने इससे संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। कुछ दिन पहले इसी संगठन ने दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी।
हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। लेकिन जबसे उनके घर के बाहर विस्फोटक मिला है तभी से उनकी सिक्योरिटी को लेकर सवाल ख़डे हो रहे हैं।
दरअसल मुकेश अंबानी देश के अकेले ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्हें Z प्लस सिक्योरिटी मिली है। ये वो ही सिक्योरिटी है जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चलती है। इस सिक्योरिटी में शामिल सुरक्षा कर्मियों के बारे में ऐसे बताया जाता है कि ये लोग पत्ता हिलने से पहले ही पूरा पेड़ काट देते हैं।
इसके बावजूद आतंकियों ने इस हरकत को अंजाम दे डाला। जानकारी के मुताबिक अंबानी की सिक्योंरिटी पर हर महीने 20 लाख का खर्च आता है जिसे मुकेश खुद ही उठाते हैं। इस खर्च के अलावा अंबानी की सुरक्षा टीम को बैरक भी मुहैया कराए जाते हैं। Z प्लस सुरक्षा होने की वजह से मुकेश अंबानी की सुरक्षा में एक समय पर 55 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं।
क्या होती है Z Plus सुरक्षा ?
इनमें 10 NSG और SPG कमांडो के साथ अन्य पुलिस कर्मी भी होते हैं। सुरक्षा के पहले घेरे की जिम्मेदारी NSG की होती है। ये वो ही कमांडों है, जिन्होने ताज होटल पर आतंकी हमले के दौरान उसे आतंकियों के कब्जे से खाली करवा कर उन्हें मार गिराया था। जबकि दूसरी लेयर में SPG के लोग होते हैं। इनके अलावा ITBP और CRPF के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
किन गाड़ियों से चलते है मुकेश अम्बानी-
इसी के साथ अगर मुकेश अंबानी की गाड़ियों की बात करें तो वो अपने चलने के लिए ज्यादातर दो गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं जिसमें आर्मर्ड BMW 760Li और दूसरी मर्सिडीज बेंज S660 गार्ड है। इन दोनों कारों की खासियत ये है कि इन पर बड़ी से बड़ी असलहे की गोली का असर नहीं होता यानी कार पूरी तरह बुलेट प्रूफ हैं।
वहीं दूसरी तरफ अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से लैस गाड़ी की तफ्तीश के दौरान पता चला के वो गाड़ी मनसुख हिरेन नाम के शख्स की है जो 17 फरवरी की शाम एरोली ब्रिज के पास से गायब हो गई थी। इसकी शिकायत पहले ही पुलिस से की जा चुकी है। इस पूरे मामले में एक बात निकलकर आ रही है कि वारदात में शामिल बदमाशों ने मुकेश अंबानी के काफिले की कई दिनों तक रेकी की थी।
इसी वजह से गाड़ी पर पड़ा हुआ फर्जी नंबर मुकेश अंबानी के स्टाफ के नंबर से मिलता जुलता बताया जा रहा है। इतना ही नहीं कार से 20 फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गई है। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।