184 लोगों के अवैध कब्जे पर चलेगा बुल्डोजर, कई थानों से बुलाई गई पुलिस

लखनऊ के चिताखेड़ा में एलडीए की जमीन पर कब्जा कर बने मकान आज ध्वस्त किए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इन्हें गिराने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए एलडीए के सभी जोन के प्रवर्तन प्रभारियों के साथ सभी इंजीनियरों को लगाया गया है। कई थानों की पुलिस भी मांगी गई है। यहां कुल 184 लोगों ने प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया है।

Administration Removed Possession From Gram Sabha Land In Deoria -  तस्वीरें: अवैध कब्जे की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बदहवास महिलाओं ने  कहा- सिर से उठ गया साया - Amar Ujala

ऐशबाग की चिताखेड़ा में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया था। इस मामले में कुछ लोग अदालत गए थे। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने भी जमीन खाली कराने का आदेश किया था। पूर्व में करीब 2 वर्ष पहले एलडीए ने यहां अभियान चलाने का प्रयास किया। कुछ मकान तोड़े भी गए थे। लेकिन बाद में बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी तथा स्थानीय पार्षद इसके विरोध में हो गए। लोगों ने काम बंद करा दिया था। जिसके पास से कार्यवाही स्थगित हो गई थी। अब एक बार फिर एलडीए यहां बड़े पैमाने पर अभियान चलाने जा रहा है। इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है। सुबह फोर्स मिलते ही अवैध कब्जा तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। जिन जमीनों पर अवैध कब्जा है उनकी कीमत 200 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल इसको लेकर हंगामा होने के आसार हैं।

b l a l 1596221123

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment