3 हज़ार रुपये से ज़्यादा सस्ती कीमत पर मिल रहा है 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

samsung galaxy m32 5g 1631430023

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival) पर ग्राहकों को बेहतरीन डील दी जा रही है. सेल में वैसे तो बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं, लेकिन कुछ बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहकों को यहां से iQoo Z3 5G को सस्ते में घर ला सकते हैं. इस फोन को कंपनी ने 19,990 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अमेज़न सेल में इसे सिर्फ 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसपर बैंक ऑफर भी पा सकते हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत 16,490 रुपये हो जाती है.

 

इस तरह ग्राहक फोन पर 3500 रुपये की बचत कर सकते हैं, जो कि करीब 20% डिस्काउंट बनता है. बैंक डिस्काउंट ग्राहक एक्सिस, सिटी और इंड्सइंड बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांसैक्शन पर पा सकते हैं. बैंक डिस्काउंट पाने का आखिरी दिन 25 अक्टूबर है.

 

जानकारी के लिए बता दें कि iQoo Z3 5G एक किफायती स्मार्टफोन है, और इस फोन की सबसे खास बात इसकी 8जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल कैमरा और इसका डिज़ाइन है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.

iQOO Z3 5G में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 90.61 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR सपोर्ट दिया गया है. ये फोन फोन क्वालकॉम Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है.

realme 8 5g 1621238927

 

मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा…
कैमरे के तौर पर iQOO Z3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए iQoo Z3 फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment